अमरावतीमहाराष्ट्र

1611 विद्यार्थियों को लौटाया शुल्क

रीचेकिंग हेतु विद्यार्थी सेना का आंदोलन

* बैकलॉग के आवेदन रोकने के निर्देश
अमरावती/ दि. 20– शिवसेना उबाठा अंतर्गत विद्यार्थी सेना के कार्यकर्ताओं ने संगाबा अमरावती विवि पर रिचेकिंग के नाम पर विद्यार्थियों से वसूले जा रहे भारी भरकम शुल्क को लेकर आंदोलन किया. योगेश रामा सोलंके के नेतृत्व में हुए आंदोलन में विधि कॉलेज प्रमुख गजानन जामोदकर,विशाल गडेकर, गौरव मोहोड, आशुतोष इंगले, कृति पांडे और अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. विद्यापीठ की ओर से योगेश सोलंके को बताया गया कि 2015-2024 दौरान अर्थात लगभग 9 वर्षो में उत्तीर्ण 1611 विद्यार्थियों को शुल्क लौटाया गया है. 70 विद्यार्थियों के आवेदन पर कार्यवाही शुरू हैं. सोलंके ने इसे अमान्य कर कहा कि 10 वर्षो में केवल 1611 विद्यार्थियों को फीस लौटाई गई है. जबकि चालू सत्र में ही विद्यापीठ में 8 लाख विद्यार्थी पढ रहे हैं. सोलंके ने यह भी बताया कि रिचेकिंग के 200 रूपए और पूरक परीक्षा के 800 रूपए लिए जा रहे हैं. रिचेकिंग में विद्यार्थी उत्तीर्ण होने पर पूरक परीक्षा का शुल्क लौटाया जाना चाहिए.

 

Related Articles

Back to top button