अमरावती

महिला सम्मेलन में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले मान्यवरों का सत्कार

धरती मेघ स्मृति समारोह

धारणी/ दि.7 – यहां के बासपानी टेकडी पटेल स्टोन के्रशर के पास धरती मेघ स्मृति समारोह महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में कोरोना काल और अपने क्षेत्रों में उल्लेखनिय कार्य करने वाले मान्यवरों का शाल, श्रीफल व पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया गया. महिला सम्मेलन में आधुनिक विज्ञानवादी युग के बलुतेदारी और अलुतेदारी में स्वयं उत्पादन बिक्री कला हेतु महिलाओं का योगदान विषय पर उपस्थितों का मार्गदर्शन किया गया.
कार्यक्रम के दौरान कोरोना काल में अपना घर परिवार छोडकर जनसेवा करने वाली डॉ.प्रिया काले इसी तरह समाजसेवा में उल्लेखनीय कार्य करने वाली डॉ.अरुणा भावसार व पत्रकारिता क्षेत्र में रहते हुए हमेशा समाजसेवा के काम में अग्रणी रहने वाले ‘दै.अमरावती मंडल’ के तहसील प्रतिनिधि सुरज मालवीय का भी शाल, श्रीफल, पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया गया. कार्यक्रम में बतौर अध्यक्ष के रुप में विकास परिषद अखिर भारतीय महिला अध्यक्ष पुष्पा आत्राम की अध्यक्षता में निरुपमा सु. देशपांडे के हस्ते उद्घाटन किया गया. कार्यक्रम में चंद्रपुर के गोंडी राजे विरेंद्रशाह आत्राम, नागपुर उच्च न्यायालय के सरकारी वकील संजय घाडगे, प्रमुख अतिथि महिला प्रभात संघ गोंदवाडी की डॉ.अरुणा भावसार, वंदना गाडगे, पूर्व नगराध्यक्षा गजिया बी मो.शरफोद्दीन, आरएफओ सातरकर मैडम, पीएसआई रिना सरदार, महसूल सहायक अर्पणा मरस्कोले, समाजसेवक अंजू मावस्कर, बैंक ऑफ इंडिया के सिनियर मैनेजर वडीखाय उपस्थित थे. इस समय उपस्थित बच्चों ने विभिन्न महामानवों की वेशभूषा धारन कर कला प्रदर्शन किया. मंच संचालन योगेश मस्के ने किया.

Related Articles

Back to top button