राजस्थानी हितकारक मंडल का परसों सत्कार समारोह
सांसद डॉ.बोंडे, कुलगुरु डॉ.बारहाते, सीपी रेड्डी, गोपाल मूंधडा प्रमुख अतिथि
* कक्षा 10 वीं और 12 वीं के मेधावी विद्यार्थियों का अभिनंदन
* विजयादेवी ब्रिजमोहन मूंधडा की पावन स्मृति में आयोजन
अमरावती/दि.28-राजस्थानी हितकारक मंडल द्वारा परसों रविवार 30 जून को शाम 5 बजे होटल महफील इन में राजस्थानी समाज के कक्षा दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में गुणवत्ता प्राप्त छात्र-छात्राओं का अभिनंदन-सत्कार समारोह आयोजित किया गया है. यह आयोजन स्व.सौ.विजयादेवी ब्रिजमोहनजी मूंधडा की पावन स्मृति में होने जा रहा है. समारोह की अध्यक्षता हितकारक मंडल के अध्यक्ष और दैनिक अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल करेंगे. सांसद डॉ.अनिल बोंडे प्रमुख अतिथि होंगे. संगाबा अमरावती विवि के कुलगुरु डॉ.मिलींद बारहाते, सीपी नवीनचंद्र रेड्डी, गणमान्य अतिथि एवं होटल द ग्रैंड महफील के संचालक गोपाल मूंधडा अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे.
हितकारक मंडल का यह गत अनेक वर्षों का आयोजन है. जिसमें समाज की प्रतिभाओं और मेधा को सम्मानित किया जाता है. समारोह में सभी राजस्थानी भाई-बहनों से अवश्य उपस्थित रहने का अनुरोध संयोजक अनिल नरेडी, सचिव रामेश्वर गग्गड, संरक्षक पं.देवदत्त शर्मा, सह संयोजक सर्वश्री संजय राठी, राजेश मित्तल, एड.नंदकिशोर कलंत्री, विशाल राठी, विजय अग्रवाल, सतीश राजपुरिया, वीरेंद्र शर्मा, सोनाली राठी, अनुश्री लोया, महिला मंडल अध्यक्ष उर्मिला कलंत्री, सचिव रेशू खंडेलवाल, युवक मंडल अध्यक्ष अमित मंत्री, युवक मंडल सचिव साहिल खंडेलवाल आदि ने किया है. उल्लेखनीय है कि, हितकारक मंडल द्वारा समाज की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने गत अनेक वर्षों से सत्कार समारोह का भव्य आयोजन किया जाता रहा है. सुंदर स्मृतिचिह्न, प्रमाणपत्र प्रदान किया जाता है. जो छात्र-छात्राओं को जीवन में और बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित करता है.