अमरावतीमहाराष्ट्र

कुम्हार समाज के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सत्कार संपन्न

अमरावती/दि.31– कुम्हार समाज के प्रतिभाशाली विद्यार्थी, खिलाडी, राजनीतिक प्रतिनिधि व्यवसाय,उद्योजक आदि गुणवान व्यक्तियों को समाज गौरव, समाज भूषण पुरस्कार से स्मृतिचिन्ह, सम्मान चिन्ह, प्रमाणपत्र, शाल, श्रीफल व पुष्पगुच्छ देकर समाज के मान्यवर व्यक्तियों के हाथों सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर मंच पर अध्यक्ष के रूप में कुम्हार समाज के अध्यक्ष सुधाकर शेंडोकार, उपाध्यक्ष एड. गजाननराव तांबटक, सचिन सुरेंद्र सरोदे, समाजोन्नति समिति के अध्यक्ष पंजाबराव काकडे, सचिव डॉ. श्रीरामजी कोल्हे, महिला अध्यक्षा प्रभाताई भागवत, गोरोबा काका पतसंस्था के अध्यक्ष भगवानजी जामकर, सचिव अरूणराव पोहनकर, पूर्व अध्यक्ष देवीदास धामणकर, देवीदास कालकर, संजय सालविकर, रमेशराव तांबट, किसनराव मदनकर, सुप्रसिध्द उद्योजक अरूणभाई चेंडके उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button