अमरावतीमहाराष्ट्र

माहेश्वरी भवन में सत्कार समारोह कल

अमरावती/दि.8-धनराज लेन स्थित माहेश्वरी भवन में 9 अप्रैल बुधवार, शाम 5 बजे होली, गणगौर, महिला दिवस निमित्त सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया है. इस कार्यक्रम में पांच ग्रुप परफॉर्मनन्स के साथ महिला मंडल की 6 सखियों का सत्कार किया जाएगा. इसके साथ ही एंट्री गेम के साथ प्रश्नोत्तरी, पुरस्कारों की बौछार, स्वादिष्ट नाश्ते का भी आयोजन किया है. सत्कार समारोह में एड. आशा मंत्री, संगीता राठी, लिना सोमानी, सीए रुचि केडिया, कविता राठी, धनश्री राठी को सम्मानित किया जाएगा. कार्यक्रम में सभी ने उपस्थित रहने का अनुरोध उर्मिला कलंत्री, रेशु खंडेलवाल, राधिका अटल प्रोजेक्ट डायरेक्टर, सुशीला गांधी, उमा व्यास, प्रेरणा सादानी, वनिता डागा, रेखा भूतडा, हंसा मुंदडा, शोभा दीक्षित, कीर्ति खंडेलवाल, विजया निमावत, आशा मालानी, ममता आसोपा, बरखा अग्रवाल, पूजा सोलंकी, अंजलि चांगानी ने किया है.

Back to top button