अमरावतीमहाराष्ट्र

साईनगर प्रभाग के आयुष्य जामनारे का सत्कार

अमरावती/ दि. 8– एचएससी बोर्ड की परीक्षा में अमरावती संभागीय बोर्ड में विज्ञान शाखा से 96.33 प्रतिशत अंक अर्जित करनेवाले आयुष्य अमोल जामनारे का साईनगर प्रभाग में सत्कार किया गया और उसे आगामी भविष्य के लिए शुभकामनाए दी गई.
उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व भी आयुष्य10 वीं की परीक्षा में मेरिट आया था. उसने 12 वीं की परीक्षा में मेरिट में आने की परंपरा को कायम रखते हुए अपनी मेहनत और लगन से सफलता अर्जित की. जिसमें उसका सत्कार किया गया. इस समय मनपा स्थायी समिति के पूर्व सभापति तुषार भारतीय, पूर्व महापौर चेतन गावंडे, राजलक्ष्मी बैंक के व्यवस्थापक धनंजय भगत, अमोल जामनारे व सौ. जामनारे उपस्थित थे.

Back to top button