अमरावतीविदर्भ

बडनेरा के नए थानेदार बाबाराव अवचार का सत्कार

* छत्रपति शिवाजी महाराज मुस्लिम ब्रिगेड की पहल

अमरावती/ दि.4 – हाल ही में पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह ने यातायात पुलिस विभाग के निरीक्षक बाबाराव अवचार को बडनेरा पुलिस थाने में थानेदार की जिम्मेदारी सौंपी. इसपर छत्रपति शिवाजी महाराज मुस्लिम ब्रिगेड की ओर से थानेदार अवचार का शानदार सत्कार किया गया. इस समय छत्रपति शिवाजी महाराज मुस्लिम ब्रिगेड के अध्यक्ष अकरम पठान, मो.शारीक, साहील अहमद, मो.रेहान, मो.इरशाद, मो.अतीक आदि अन्य उपस्थित थे.

Back to top button