अमरावतीमहाराष्ट्र

अंध विद्यालय के वर्धापन दिन पर पुलिस उपायुक्त शिंदे का सत्कार

अमरावती/दि.7-हाल ही में अंध विद्यालय का 58 वां वर्धापन दिन उत्साह से मनाया. इस दिन निमित्त विविध कार्यक्रमों का आयोजन सुबह से शाम तक संस्था में किया गया था. शहर में डॉ. नरेंद्र भिवापुरकर अंध विद्यालय के प्राचार्य नवनाथ इंगोले ये डॉ. गोविंद कासट मित्रमंडल के सहयोग से विद्यालय में अनेक विध समाजसेवी व अभ्यासपयोगी उपक्रम संस्था में विद्यार्थियों के लिए चलाते हैं. वर्धापन दिन के इस कार्यक्रम में विद्यालय के लगभग 150 अंध विद्यार्थियों के लिए कराओं के गीत गायन, मनोरंजन के कार्यक्रम अंध विद्यालय, सुप्रसिध्द रघुवीर व संगीत साधना कराओें के क्लब के संचालक चंद्रकांत पोपट व डॉ. गोविंद कासट मित्रमंडल के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था.
इस समय अपना अमूल्य समय देकर शहर पुलिस उपायुक्त श्री गणेश शिंदे ने अपनी भेंट मनोरंजन के कार्यक्रम को दी थी. इस अवसर पर अंध विद्यालय, संगीत साधना व मित्रमंडल की ओर से गणेश शिंदे का पुष्पगुच्छ व पुस्तक देकर सम्मान व सत्कार किया गया. कार्यक्रम में मंच पर कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. गोविंद कासट, रघुवीर के चंद्रकांत पोपट, प्राचार्य नवनाथ इंगोले, दिनेश मोदी, गणेश शिंदे, प्रवीण मालपानी, धनंजय नाकील, कैलाश तिवारी प्रमुख रूप से उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन स्व. दौलतभाई देसाई मतिमंद विद्यालय के मुख्याध्यापक जीवन गोरे ने किया.

 

Related Articles

Back to top button