जिला प्रकल्प व्यवस्थापक जुनेद शेख का सत्कार

अमरावती/दि.19-जिलाधिकारी कार्यालय के सूचना व तकनीक विभाग में जिला प्रकल्प व्यवस्थापक के रूप में कार्यरत जुनेद अशफाक शेख ने ई-ऑफीस में उल्लेखनीय कार्य करने पर जिलाधिकारी सौरभ कटियार के हाथों हाल ही में सम्मानित किया गया. जुनेद शेख के कार्यों की सराहना करते हुए जिलाधिकारी ने उन्हें प्रमाणपत्र व सम्मानचिह्न प्रदान किया. जुनेद शेख की इस उपलब्धि पर उनके स्नेहीजनों ने निवासस्थान पहुंचकर उनका अभिनंदन किया. इस अवसर पर रेल्वे पुलिस विभाग के सहा. पुलिस उपनिरीक्षक अनिल खारोडे, हाफिज मो. फिरोज, अकील बाबु, एहतेशाम उल हसन, हाजी सै. जाकीर, सलिम शेख, लियाकत हुसेन, सै. फईम, राजीक खान, सै. अर्शद हुसेन, अब्दुल सईद मौजुद थे. दिग्रस (जि. यवतमाल) के रहनेवाले जुनेद शेख पहले जिलाधिकारी कार्यालय वाशिम में कार्यरत थे. वहां भी उनके कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें दो बार सम्मानित किया गया था. इसके बाद उनका तबादला होने के कारण 1 जुलाई से जिलाधिकारी कार्यालय अमरावती के लिए काम कर रहे है. केवल 45 दिन काम करके ई-ऑफीस में श्रेष्ठ कामगिरी करनेपर प्रमाणपत्र और सम्मान मिलना ये अपने आप में गर्व की बात है.