अमरावतीमहाराष्ट्र

पत्रकारों व विविध क्षेत्र के मान्यवरों का सत्कार

नांदगांव तहसील मराठी पत्रकार संघ का उपक्रम

पापल/दि.9-पत्रकार दिन व आचार्य बाळशास्त्री जांभेकर की जयंती अवसर पर अमरावती जिल्हा मराठी पत्रकार संघ संलग्नित नांदगाव खंडेश्वर तालुका मराठी पत्रकार संघ की ओर से व जिला अध्यक्ष अनिलजी अग्रवाल के आदेश के तहत नांदगाव खंडेश्वर के स्थानीय विश्रामगृह में पत्रकार दिन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के आरंभ में आचार्य बाळशास्त्री जांभेकर व शिक्षण महर्षी डॉ पंजाबराव उपाख्य भाऊसाहेब देशमुख की प्रतिमा का पूजन किया गया. कार्यक्रम में पत्रकार व विविध क्षेत्र के मान्यवरों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत समिती के गटविकास अधिकारी संजय झंझाड ने की. प्रमुख अतिथि के रूप में थानेदार सुनील सोलंके, नायब तहसीलदार संजय भास्करवार, नांदगाव खंडेश्वर हायस्कूल व कनिष्ठ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रदीप ठाकरे, मराठी पत्रकार संघ के तालुकाध्यक्ष नंदकिशोर इंगले, मराठी पत्रकार संघ के जिला संपर्कप्रमुख सुनील तायडे की उपस्थिति रही. इस अवसर पर नांदगाव खंडेश्वर के शोध पत्रकारिता पुरस्कार प्राप्त व अखिल भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ के तहसील अध्यक्ष डॉ. संजय जेवढे तथा डॉ. पंजाबराव देशमुख की जन्मभूमि रहने वाले पापल गांव के विकास के लिए निरंतर लेखन करने वाले मराठी पत्रकार संघ के तहसील अध्यक्ष नंदकिशोर इंगले व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में कार्यरत पत्रकारों का शॉल, श्रीफल, पुष्पगुच्छ व सम्मानचिन्ह देकर सम्मान किया गया. तथा पूजा बनसोड, सानिका चांदुरकर, अजिंक्य ढोके, हाजी मम्मद जरीन शेख, दयालसिंग जाट आदि का सत्कार किया गया.

 

Back to top button