अमरावतीमहाराष्ट्र

कुष्ठ सेवक दीपक गडलिंग का सत्कार

अमरावती/दि.23– हाल ही में स्थानीय होटल ग्रेस इन में दो दिवसीय कुष्ठरोग जनजागृती व मानव अधिकार कार्यशाला का आ्रयोजन किया गया था. कार्यक्रम के दौरान डॉ. गोविंद कासट मित्र मंडल ने पिछले अनेक सालों से कुष्ठ बंधुओं की शासकीय स्तर पर सेवा कर रहे दीपक गडलिंग का सत्कार किया. इस समय जिप सीईओ संजीता मोहपात्र, डॉ. गोविंद कासट, जिला स्वास्थ अधिकारी डॉ. सुरेश आसोले, जिला शल्य चिकित्सक डॉ. दिलीप सौंदले, विश्व स्वास्थ संगठन सलाहकार सुरेश घोडगे, अंतराष्ट्रीय कुष्ठ निवारण संस्था पुणे के शरद भोसले, डॉ. पूनम मोहकार, डॉ. सुभाष गवई, राजू डांगे, प्रा. संजय शिरभाते उपस्थित थे.

Back to top button