अमरावतीमहाराष्ट्र

माली समाज के मेरिट विद्यार्थियों का सत्कार

श्रीकांत नागरीकर की टीम पदारुढ

अमरावती/दि.12– माली समाज द्वारा कक्षा 10 वीं और 12 वीं के गुणवत्ता प्राप्त विद्यार्थियों के सत्कार के साथ ही श्रीकांत नागरीकर की उपस्थिति में माली बहुउद्देशीय संस्था की नई कार्यकारिणी का पदग्रहण संपन्न हुआ. महात्मा फुले सभागार मुधोलकर पेठ में आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राएं समृद्धि बोराडे, श्रावणी वैराले, हर्षल लोणकर, आस्था नांदुरकर, तृप्ति वैद्य, ज्ञानेश्वरी बनकर, कल्याणी चिचमलकर, नयना गणार, संस्कार कांबले, काजल चिचमलकर, अंशुल राऊत, आचल महाजन, दर्शना देशकर, चंचल नेरकर को प्रशस्ति पत्र, मेडल, गौरव चिन्ह और नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता नागपुर के संजय गोटफोडे ने की. दिलीप लोखंडे उद्घाटक और प्रा. अंकुश साठे प्रमुख मार्गदर्शक के रुप में उपस्थित थे.
श्रीकांत नागरीकर की नई टीम में विजय पाटणकर कार्याध्यक्ष, श्यामभाऊ गोडफोडे प्रदेश संघटक, अमर देशकर प्रदेश अध्यक्ष, कृष्णा चिचमलकर प्रदेश शिक्षक आघाडी अध्यक्ष, सुरेंद्र शिरसाठ मराठवाडा विभाग अध्यक्ष, गणेश काटवले वर्धा प्रदेश उपाध्यक्ष, गोपालराव चिचमलकर चंद्रपुर प्रदेश उपाध्यक्ष, गिरीशराव बेले यवतमाल प्रदेश उपाध्यक्ष, विजयराव उपरीकर अमरावती प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रमोदराव लांजेवार अकोला प्रदेश उपाध्यक्ष, मनोजराव उपरीकर प्रदेश सचिव, प्रा. प्रशांत कांबले प्रदेश सहसचिव, दिनेशराव भुसारी प्रदेश कोषाध्यक्ष, कार्यकारिणी सदस्य में संजयराव राऊत अचलपुर, प्रमोदराव हरणे अमरावती, अरुणराव नागरीकर आर्वी, राजेश पोहनकर संभाजीनगर, अजयराव राऊत बेलोरा और युवा प्रदेश कार्यकारिणी में राहुल बागडे अध्यक्ष, कैलाशराव मेहरे उपाध्यक्ष, अभिजीत किरणापुरे सचिव, सागर बाणेवार सहसचिव की नियुक्ति की गई है.
पूर्व महापौर विलास इंगोले, संकल्प संगठन के अध्यक्ष नितिन कदम, प्रमोद सोनार, आत्माराम जाधव, शिवसेना जिला प्रमुख सुनील खराटे की विशेष उपस्थिति रही. संचालन कृष्णा चिचमलकर, कविता चिचमलकर, प्रशांत कांबले ने किया.

Related Articles

Back to top button