अमरावतीमहाराष्ट्र

मेधावी छात्र व पीएचडी उपाधि प्राप्त शिक्षकों का सत्कार

विद्यापीठ के मानसशास्त्र विभाग में आयोजन

अमरावती/दि.4-संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ के मानसशास्त्र विभाग के मेधावी विद्यार्थी व पीएचडी उपाधि प्राप्त शिक्षकों का सत्कार समारोह हाल ही में संपन्न हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता विभाग की समन्वयक प्रा. अरूणा तसरे ने की. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में डॉ. आंबेडकर अभ्यास केंद्र के समन्वयक डॉ. संतोष बनसोड, प्रमुख वक्ता के रूप में जिला अस्तपाल की क्लिनिकल सायकॉलॉजिस्ट भावना पुरोहित आदि मान्यवर उपस्थित थे. इस अवसर पर डॉ. संतोष बनसोड, भावना पुरोहित ने ऋतुजा सुभाषराव ठाकरे, प्रा. श्रध्दा हरकंचे, विभाग के कनिष्ठ सहायक राजू इंगोले, प्रा. वनिता राऊत व कल्पना तायडे का पौधा देकर सत्कार किया. कार्यक्रम दौरान डॉ. संतोष बनसोड, भावना पुरोहित ने मार्गदर्शन किया. अध्यक्षीय भाषण में प्रा. अरुणा तसरे ने स्नातक स्तर पर मानसशास्त्र विषय का चयन करने का महत्व बताया. इसके साथ ही ऋतुजा ठाकरे, प्रा. श्रध्दा हरकंचे ने मनोगत व्यक्त किया. प्रस्तावना प्रा. प्रविणकुमार मोहोड ने रखी. संचालन पपीहा शिंदे ने किया. आभार प्रा.वनिता राऊत ने माना. कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु दर्शना भालेराव ने सहयोग दिया. कार्यक्रम में विद्यार्थी, तथा इंदिराबाई मेघे महिला महाविद्यालय के मानसशास्त्र विषय की छात्राएं उपस्थित थी. कार्यक्रम के सफलतार्थ प्रा. लकडे, प्रा. वनिता राऊत, प्रा. कल्पना तायडे, प्रा. शुभम वैद्य ने प्रयास किए.

 

 

Related Articles

Back to top button