राजेश्वर यूनियन स्कूल में मेधावी छात्रों का सत्कार
बडनेरा/दि.19- फरवरी-मार्च 2023 में ली गई दसवीं व बारहवी परीक्षा में स्कूल में गुणवत्ता प्राप्त छात्रों का सत्कार स्वाधीनता दिवस के शुभपर्व पर बडनेरा के राजेश्वर युनियन हाईस्कूल व कनिष्ठ महाविद्यालय में किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्याध्यापिका नीरजा खिरवडकर ने की. इस अवसर पर प्रमुख अतिथी के रूप में दि. मॉडर्न एज्युकेशन सोसायटी, बडनेरा के कार्यकारिणी सदस्य राजेशजी लढ्ढा, सदस्य विजय अग्रवाल, पालक-शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष प्रवीण खांदेल, भारतीय संस्कार ज्ञान मंदिर बडनेरा की प्राचार्या राणी खरबडे, स्कूल उपमुख्याध्यापक सत्येन राघोर्ते, पर्यवेक्षिका नीता गहरवाल, पर्यवेक्षक शाम बडनेरकर आदि मान्यवर उपस्थित थे. स्व. जगन्नाथजी खोंडे की स्मृति में उनकी कन्या तथा स्कूल की पूर्व छात्रा मीना खोंडे-मेश्राम की ओर से स्कूल को दी गई निधि अंतर्गत छात्रों को सम्मानित किया जाता है. सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को इस समय सम्मानित किया गया. संचालन वरिष्ठ शिक्षक प्रमोद पारवे ने किया. आभार गजानन लोहकरे ने माना.