अमरावतीमहाराष्ट्र
नवनिर्वाचित विधायक संजय खोडके का सत्कार

अमरावती /दि.26– राष्ट्रवादी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय खोडके का विधान परिषद पर निर्विरोध चयन किया गया. जिसमें उनके प्रथम नगर आगमन पर नांदगांव पेठ के सामाजिक कार्यकर्ता मोनुसिंह राठोड, उदयसिंह चंदेल, बलवीर चव्हाण, गणेश सोनोने ने उनके निवासस्थान पर भेंट देकर शाल, श्रीफल व पुष्पगुच्छ प्रदान कर सत्कार किया और उन्हें आगामी कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर विधायक संजय खोडके ने जनहित के लिए सदैव तत्पर रहने का आश्वासन दिया.