कक्षा 10 वीं में मेरिट पूजा इंगोले का सत्कार

अमरावती/दि.17- पूर्व महापौर विलास इंगोले की सुपुत्री पूजा इंगोले का कक्षा 10 वीं की एक्जाम में 91.44 प्रतिशत अंक लाने और मेरिट में आने उपलक्ष्य सत्कार करते सांसद बलवंत वानखडे, पूर्व विधायक यशोमती ठाकुर व अन्य. पूजा इंगोले शहर की स्कूल ऑफ स्कॉलर की छात्रा है. आगे वह कानून की पढाई करना चाहती है.