राजर्षि शाहू महाविद्यालय में प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों का सत्कार
नैक मानांकन मिलने पर किया सम्मान
चांदुर रेल्वे/दि.4– यहां के राजर्षि शाहू सायन्स कॉलेज को 18 व 19 अक्टूबर को मूल्यांकन व अधिस्वीकृती परिषद अर्थात नॅशनल असेसमेंट अँड अॅक्रिडेशन कौन्सिल (नैक) समिती ने भेंट दी थी. यह संस्था उच्च शिक्षा और अन्य शैक्षणिक संस्थाओं के मूल्यांकन को मान्यता देती है. ऐसे गुणवत्तापूर्ण व उत्तम शिक्ष के लिए इस त्रिसदस्यीय समिति ने राजर्षि शाहू महाराज महाविद्यालय का मूल्यांकन कर महाविद्यालय को नैक अ श्रेणी का मानांकन दिया. इसके लिए महाविद्यालय के प्राध्यापक व कर्मचारियों ने शैक्षणिक क्षेत्र में उल्लेखनीय काम किया और इस संस्था के अ श्रेणी दिलाने के लिए अतुल विद्या मंदिर संस्था की ओर से प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों का सत्कार समारोह आयोजित किया गया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता अतुल विद्या मंदिर संस्था की अध्यक्ष प्रा.उत्तरा जगताप ने की. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में उपाध्यक्ष डॉ.वैष्णवी जगताप, सचिव प्रा. वीरेंद्र जगताप, सभापति गणेश आरेकर, एड एस. बी. देशमुख, पूर्व न.प.अध्यक्ष प्रभाकर वाघ, पूर्व सभापति प्रदीप वाघ, धामणगांव के पूर्व सभापति श्रीकांत गावंडे, डॉ.सीमा जगताप, नगर परिषद पूर्व अध्यक्ष शिट्टू सुर्यवंशी उपस्थित थे. इस अवसर पर मान्यवरों के हाथों प्रभारी प्राचार्य डॉ. एम.पी.चिखले, समन्वयक डॉ.मीनल जे.केचे व सभी प्राध्यापक, शिक्षक, शिक्षिका, कर्मचारियों का शॉल, श्रीफल व पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया गया.