अमरावती

गुणवत्ता प्राप्त विद्यार्थियों का सत्कार और मैराथन स्पर्धा का आयोजन

प्राचार्य श्रीराम मूले ने स्पर्धा में शामिल होने का किया आहवान

अमरावती /दि.11- कौशल्य रोजगार उद्योजकता विभाग महराष्ट्र व्यवसाय शिक्षण व प्रशिक्षण विभाग व्दारा आगामी 17 सितंबर को शासन व्दारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन निमित्त पीएम स्कील रन कार्यक्रम के तहत राज्य के सभी आईटीआई में मैराथन स्पर्धा व पदवीदान समारोह आयोजित किया गया है.
इसके मुताबिक चांदूर बाजार के आईटीआई कॉलेज में भव्य सत्कार समारोह व मैराथन स्पर्धा का आयोजन किया गया है. यह स्पर्धा सुबह 7 बजे महाविद्यालय के प्रवेशव्दार से अप्रोच गेट चांदूर बाजार-मोर्शी रोड से होकर अब्दुलपुर तक ली जाएगी. स्पर्धा में 16 वर्ष की आयु से अधिक युवक-युतियां शामिल हो सकती है. प्रत्येक गुट को प्रथम, द्बितीय और तृतीय पुरस्कार दिए जाएंगे. साथ ही सभी स्पर्धकों को डिजीटल प्रमाणपत्र भी दिए जाएंगे. स्पर्धा के तुरंत बाद पदवीदान समारोह आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रुप में विधायक बच्चू कडू, व्यसाय शिक्षण-प्रशिक्षण प्रादेशिक विभाग के सहसंचालक प्रदीप घुले, तहसीलदार गीतांजलि घारड, स्टेट बैंक के व्यवस्थापक उपस्थित रहेंगे. तहसील के सभी नागरिक तथा प्रत्येक शाासकीय विभााग से एमसीबीसी शाला-कॉलेज के विद्यार्थी, शाासकीय कर्मचारी और अधिकारियों को मैराथन स्पर्धा में शामिल होने का आहवान चांदूर बाजार आईटीआई के प्राचार्य श्रीराम मुले ने किया है.

Related Articles

Back to top button