अमरावतीमहाराष्ट्र

शोभना देशमुख का योग कक्षा वर्धापन दिन व कादंबरी प्रकाशन अवसर पर सत्कार

अमरावती /दि.1- शिवार्पण कॉलोनी निवासी, पतंजलि महिला योग समिति तहसील के अध्यक्ष व संस्कार नामक लघु कादंबरी की लेखिका डॉ. शोभना सुरेश देशमुख का डॉ. गोविंद कासट मित्र मंडल की तरफ से सत्कार किया गया.
शोभना देशमुख की योग कक्षा 31 वर्षों से शिवार्पण कॉलोनी में लगातार चल रही है, जहाँ वे रहती हैं. इन 31 वर्षों में उन्होंने कई योग प्रशिक्षकों को प्रशिक्षित किया है और कई स्थानों पर योग कक्षाएं आयोजित की हैं. इनमें से अनेक के स्वास्थ्य में सुधार हुआ है. कार्यक्रम की अध्यक्षता कल्पना बुरंगे ने की. जबकि विधायक डॉ. सुलभा खोडके मुख्य अतिथि थी. शोभा रोकड़े, डॉ. गोविंद कासट, रजनी राठी, संजय महल्ले, बाबूराव रामेकर आदि उपस्थित थे. जब ’कौन बनेगा करोड़पति’ कार्यक्रम में शोभना देशमुख की हॉट सीट पर अमिताभ बच्चन के सामने बैठी थी, उस समय का अनुभव कथन का कार्यक्रम डॉा. गोविंद कासट मित्र मंडल ने शिवार्पण कॉलोनी के पास डॉ. राजेंद्र और साधना मस्के के आवास पर हॉल में आयोजित किया गया था. कार्यक्रम में डॉ. गोविंद कासट मित्र मंडल के डॉ. राजू डांगे, कंचन उल्ले, संजय बंड, राजेंद्र साधना और अनुज म्हस्के, इंदु गावंडे, जी. बी. देशमुख, नरेंद्र तायडे आदि ने शाल व पुस्तक प्रदान कर विधायक सुलभा खोडके व प्रभाताई आवारे के हाथों शोभना देशमुख का सत्कार किया. कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन विद्या देशमुख ने किया.

Back to top button