अमरावतीमहाराष्ट्र

मंच संचालिका कल्याणी चांदुरे का सत्कार

अमरावती /दि.26– नरसिंगपुर यावली शहीद में शारदा माता व शिव मंदिर कलश स्थापना व मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा समारोह सैकडों भक्तों की उपस्थिति में हाल ही में संपन्न हुआ. रामधून, भजन, शोभायात्रा, कलश स्थापना, होम हवन समारोह सहित सभी कार्यक्रम में ग्रामवासियों का सहयोग मिला. समापन कार्यक्रम में अमरावती की विमलाताई यावलीकर की सूचना पर डॉ. गोविंद कासट मित्रमंडल उपस्थित थे. हभप रवींद्र लंगडे महाराज का गोपालकाला कीर्तन हुआ. अनेकों का सत्कार हुआ. इस संपूर्ण कार्यक्रम का शानदार संचालन यावली शहीद की कल्याणी चांदुरे ने किया.
कल्याणी चांदुरे के उत्कृष्ट संचालन के लिए डॉ. गोविंद कासट मित्रमंडल की तरफ से शाल, पुस्तक व भेंट वस्तु देकर उसका सत्कार कियाग या. इस अवसर पर मंच पर रामचंद्र कांडलकर, अमोल यावलीकर, शोभा श्रीखंडे, विमल यावलीकर, सुदर्शन गांग, प्रभाताई आवारे, डॉ. गोविंद कासट सहित अनेक लोक उपस्थित थे.

Back to top button