अमरावतीमहाराष्ट्र

कथा वाचक रुचिता तिवारी एवं सहयोगियों का सत्कार

दीवाने बाबा के परिवार ने किया स्वागत

अमरावती/दि.3-दीवाने बाबा के परिवार द्वारा प्राचीन रामदेवबाबा मंदिर प्रभात चौक पर बिलासपुर की सुप्रसिद्ध कथा वाचक लाडली रुचिता तिवारी एवं सहयोगियों को दुपट्टा व मोती की माला पहनकर स्वागत सत्कार किया गया. प्रयागराज महाकुंभ त्रिवेणी संगम के जल की वर्षा सभी भक्तों पर की गई. दीवाने बाबा के परिवार के सदस्य अन्नपूर्णा व्यास, राजेश व्यास, जय जोशी, हस्तीमल टेलर, लकी पांडे, अक्षय व्यास ,आशीष लड्ढा, राजेश चांडक, कार्तिक व्यास, सागर गुप्ता, जितेंद्र ट्रेलर आदि उपस्थित थे.

 

Back to top button