अमिताभ बच्चन के जन्मदिन कार्यक्रम में उपस्थित टीम का सत्कार
राजेंद्र वर्मा व टीम ने साझा किए अनुभव
अमरावती/दि.22-कौन बनेगा करोडपति इस एपिसोड के अँकर महानायक अमिताभ बच्चन के जन्मदिन कार्यक्रम में डॉ.गोविंद कासट मित्र मंडली के साईनगर परिसर निवासी सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र वर्मा और उनकी टीम उपस्थित थी. इस टीम ने अमिताभ बच्चन के साथ बिताए पल और अनुभवों का कथन किया. अमिताभ बच्चन के जन्मदिन कार्यक्रम में उपस्थित रहने वाले टीम के सभी 6 सदस्यों का डॉ. गोविंद कासट मित्र मंडल का सत्कार किया.
बडनेरा के बेघर निवारा केंद्र में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता मित्र मंडली व बेघर निवारा केंद्र के मार्गदर्शक सुदर्शन गांग ने की. इस अवसर पर मंच पर दीपक दारव्हेकर, इनरव्हील अध्यक्ष किरण मित्तल, डॉ. रामगोपाल तापडिया, हर्षल बनसोड, नरेंद्र तायडे व प्रदीप जैन आदि सहित सत्कारमूर्ति कौन बनेगा करोडपति भेंट टीम प्रमुख व हरीना नेत्रदान समिति सचिव राजेंद्र वर्मा उपस्थित थे. कार्यक्रम की प्रस्तावना डॉ. गोविंद कासट ने रखी. कार्यक्रम निमित्त बेघर हाउस को सत्कारमूर्ति व अनेकों ने पहली बार भेंट देने का आनंद उन्होंने व्यक्त किया. इस अवसर पर टीम की ओर से राजेंद्र बर्मा ने अनुभवों का कथन करते हुए बताया कि, 82 वर्षीय अमिताभ बच्चन का उत्साह आज भी सराहनीय है. कार्यक्रम में उपस्थित फिल्म अभिनेता व पानी फाउंडेशन के कार्यकर्ता आमिर खान द्वारा अमिताभ बच्चन की प्रशंसा, प्रत्यक्ष बातचीत, फोटोज, तथा आमिर खान ने अमरावतीवासियों का पानी फाउंडेशन में सहयोग, सुदर्शन गांग बीजेएस अर्थात भारतीय जैन संगठन, शांतिलाल मुथा का उल्लेख, तथा अमिताभ बच्चन के फिटनेस के बारे में अनुभवों का कथन कर सभी का मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम में हर्षल बनसोड, बेघर निवारा केंद्र प्रमुख ज्योति राठोड, सहित सुदर्शन गांग, श्रद्धा सिंघानिया, मनीष पावडे, सुभाष गावपांडे, दिलीप करवा, लक्ष्मण तडस, प्रभा आवारे, नंदकिशोर मालविया, जवाहर गांग, अनिल वानखडे, श्रीकांत शेगोकार, मुक्तार अहमद, राहुल वानखडे, दीपक तेलमोरे, उमेश वैद्य, निलेश ठाकरे, सदानंद ठाकरे, विलास थोरे आदि उपस्थित थे.