अमरावती

बिना वराई गाडी भरने वाले ट्रांसपोर्टर का सत्कार

जिला मोटर मालक वाहतुक एसो. का उपक्रम

अमरावती/प्रतिनिधि दि.३१ – जिले भर में अमरावती जिला मोटर मालक वाहतुक एसो. व्दारा वराई मुक्त अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें एसो. के अध्यक्ष हाजी मेराज खान पठान के नेतृत्व में व सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति में शहर के विविध ट्रांसपोर्ट कार्यालय में जाकर बिना वराई के गाडी भरने वाले ट्रांसपोर्टरों का सत्कार किया गया.
इस श्रृंखला में एमपी, राजस्थान ट्रांसपोर्ट के संचालक नितिन रमेश तायवाडे ने बिना वराई के गाडी भरने का निर्णय लिया और अमरावती जिले को वराई मुक्त करने का संकल्प लिया. अमरावती से कटनी, अमरावती से रायपुर दो गाडी और चांदूर बाजार से खंडवा गाडी बगैर वराई के भरी. जिसमें युनियन के कोषाध्यक्ष शकीलभाई ने नितिन तायवाडे का सत्कार किया. इस समय एसो. अध्यक्ष मेराज खान पठान, जकीउल्लाह खान, शहजादभाई, जी.एम. अली, अफसर अहमद उपस्थित थे.

Back to top button