अमरावतीमहाराष्ट्र

स्कूल में अव्वल आने वाली छात्रा का सत्कार

मुख्याध्यापिका डॉ. इशरत व उपमुख्याध्यापिका नुसरत ने किया अभिनंदन

अमरावती/दि.6-स्थानीय चांदनी चौक स्थित असोसिएशन उर्दू गर्ल्स हाईस्कूल की छात्रा रिधा अयशा मो. शफी ने सातवी कक्षा में अव्वल स्थान प्राप्त किया. रिधा अयशा की सफलता पर स्कूल की ओर से मुबारक बाद देकर सम्मान किया गया. तथा उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई. इस अवसर पर उर्दू असोसिएशन की मुख्याध्यापिका डॉ. इशरत जबीन व उपमुख्याध्यापिका नुसरत फातेमा और क्लर्क अन्सार अहेमद मौजूद थे.

Back to top button