अमरावतीमहाराष्ट्र

तहसील स्तरीय क्रीडा स्पर्धाओं के विजेताओं का सत्कार

तिलगुड खिलाकर डॉ. बोंडे ने दी शुभकामना

अमरावती/ दि. 16-दर्यापुर तहसील अंतर्गत वडनेर गंगाई स्थित जिला परिषद उत्तर बुनियादी शाला के विद्यार्थियों ने तहसीलस्तरीय क्रीडा स्पर्धा में शानदार जीत हासिल कर सफलता प्राप्त की. जिसमें विद्यार्थियों का मुख्याध्यापक सहित तिलगुड खिलाकर राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने जिलास्तरीय स्पर्धा के लिए शुभकामनाएं दी. जिला परिषद उत्तर बुनियादी शाला के विद्यार्थियों ने तहसील स्तरीय क्रीडा स्पर्धा की ट्राफी अपने नाम कर इतिहास रचा. 26 साल के बाद एक छोटे से गांव के विद्यार्थियों ने सफलता हासिल किए जाने पर उनका सर्वत्र अभिनंदन किया जा रहा है.
जिप शिक्षण विभाग, पंचायत समिति दर्यापुर के संयुक्त तत्वावधान में तहसीलस्तरीय क्रीडा स्पर्धा का आयोजन 10 से 11 जनवरी के दौरान किया गया था. स्पर्धा में दर्यापुर तहसील के वडनेर गंगाई स्थित जिप शाला के विद्यार्थियों ने सहभाग लिया था. जिसमें शाला के विद्यार्थियों ने खो- खो स्पर्धा में प्रथम क्रमांक व कबड्डी स्पर्धा में छात्राओं की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया. रस्सी कूद में खुशी वानखडे ने तथा लंबी कूद स्पर्धा में माध्यमिक विभाग की भाविका श्रीकांत पवार उपविजेता रही. सभी विजेता विद्यार्थियों का डॉ. अनिल बोंडे ने सत्कार कर शुभकामनाएं दी. इस समय शुभम बायस्कर, विशाल माहुलकर, नकुल सोनटक्के, ऋषिकेश इंगले, पवन आपकाजे आदि उपस्थित थे.

Back to top button