अमरावती

गुणवत्ता प्राप्त विद्यार्थियों का सत्कार

नारायणदास लढ्ढा हाइस्कूल में आयोजन

अमरावती/दि.10 – स्थानीय नारायणदास लढ्ढा हाइस्कूल में मार्च 2020 की शालांत परीक्षा में गुणवत्ता प्राप्त विद्यार्थियों का सत्कार किया गया. ब्रिजलाल बियाणी शिक्षा समिति के अध्यक्ष एड. अशोक राठी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रुप में ब्रिजलाल बियाणी शिक्षा समिति के कार्यकारिणी सदस्य सुरेश बाहेती उपस्थित थे. मान्यवरों का स्वागत घनश्याम राठी, सुषमा मालवे, उज्वला शिरभाते, निलेश मुंदावने, पोर्णिमा नवाल व्दारा किया गया. प्रास्ताविक में शाला की मुख्याध्यापिका लीला झंवर ने विद्यार्थियों की सफलता का गौरवगान किया इस समय स्कूल का रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा है, वहीं 41 विद्यार्थी मेरिट सूची में है.
शाला से प्रथम स्थान पर आयी आदिती चांदेकर को 98.60 प्रतिशत अंक मिले, व्दितीय क्रमांक पर ईश्वरी तारे 98 प्र.श., तृतीय क्रमांक पर शाहू चंद्रकांत देशमुख ने 97 प्र.श.अंक हासिल किये. मेरीट सूची में मधुरा साखरकर 97%, अथर्व बोराडे 97%, रुग्वेद जुनघरे 96.80%, साक्षी बजाज 96%, सानिका मानके 95.20%, प्रसाद कडु 95%, श्रेया अडसोड 94.80%, आस्था लकडे 94.40%, पूर्वा पिंपलकर 94%, समृद्धि सोनवने 94%, वेदांत उमाले 94%, प्रथमेश काले 93.80%, निधी रिठे 93.60%,शिवानी ठाकरे 93.40%, सृष्टी जंगले 93%, ओजस्वी राहुल 93.20%, शिवानी शर्मा 93%, अनुराग गहाणकरी 92.60, महक परिहार 92.60%, हर्ष इंचुरकर 92.40%, चार्वाक भोंडे 92, विवेक गझलवार 92%, ओम देशमुख 91.40%, तनुश्री खारकर 91.40%, साक्षी खंडारे 91.40, जान्हवी सदावर्ते 91.40, अंश इंगले 91%, हिमाणी मोरे 90.80%, ओम मुलमुले 90.60%, यश ठाकुर 90.20%, खुशी गिरी 90%, प्रार्थना कांबले 89.80%, आलोक शुक्ला 89.60, वेदांश बलोदे 89.20% हासिल किये. सभी विद्यार्थियों को गौरवचिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करने के साथ ही पालकों को भी पुष्प देकर सत्कारकिया गया.
कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका वर्षा वैदकर व योगिता कलसाईन ने व आभार प्रदर्शन प्रियंका करवा ने किया. कार्यक्रम की सफलतार्थ शाला की पर्यवेक्षिका ज्योती करवा व सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने परिश्रम किया.

Related Articles

Back to top button