मनपा के किया अपने खिलाडी छात्रों का सत्कार
अमरावती/दि.4– विगत 28 से 31 जनवरी के दौरान नेपाल में भारतीय शांति खेल महासंघ द्वारा पांचवीं इंडो-नेपाल इंटरनैशनल चैम्पियनशिप स्पर्धा-2022 का आयोजन किया गया था. जिसमें अमरावती मनपा के शालेय शिक्षा विभाग द्वारा अपने खिलाडी छात्रों को हिस्सा लेने हेतु भेजा गया था और मनपा शालाओं में पढनेवाले इन सभी विद्यार्थियोें ने नेपाल में आयोजीत खेल स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करने के साथ ही पुरस्कार भी जीते. ऐसे में नेपाल दौरा निपटाकर वापिस लौटे सभी खिलाडी छात्रों का मनपा प्रशासन द्वारा समारोहपूर्वक सत्कार किया गया.
महापौर चेतन गावंडे की अध्यक्षता में आयोजीत इस सत्कार समारोह में मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकरण, उपायुक्त सुरेश पाटील, मनपा के नेता प्रतिपक्ष बबलु शेखावत, शिक्षा समिती सभापति गंगा अंभोरे, उपसभापति संगीता बुरंगे, मुख्य लेखा परीक्षक राम चव्हाण उपस्थित थे. सभी गणमान्यों का मनपा के शालेय शिक्षा विभाग द्वारा भावपूर्ण स्वागत किया गया. जिसके पश्चात नेपाल दौरा निपटाकर वापिस लौटे विद्यार्थियों एवं उनके क्रीडा शिक्षकों का शाल, गुलाब पुष्प, सम्मानचिन्ह व प्रमाणपत्र देकर सम्मान किया गया. जिसमें मनपा शालाओं के छात्र शेख फैजान शेख शकील, इजघन खान अशफाक खान, हार्दीक शर्मा, यथार्थ व्यास, जाहेर खान फिरोज खान, सचिन बाबुलाल चव्हाण, शिवम कमल साहू, शादाब हुसैन शकील हुसैन, शेख आदिल शेख आशिक, सुमित दिनेश कुशवाह, शुभम रामकुमार मलिक तथा रितेश विजय चतुरकर तथा उनके कोच व शिक्षक अजयकुमार शर्मा, संतोष छन्नुलाल साहु, अनिता कुर्हे तथा सदानंद आप्पा का समावेश रहा.
इस कार्यक्रम में प्रास्ताविक शिक्षाधिकारी डॉ. अब्दुल राजीक, संचालन पंकजकुमार सपकाल तथा आभार प्रदर्शन उमेश गोदे ने किया. आयोजन की सफलतार्थ शाला निरीक्षक इमरान, काजी निजाम, मोबीन, वहीद खान आदि सहित शालेय शिक्षा विभाग के सभी कर्मचारियों ने महत प्रयास किये.