अमरावती

डॉ. श्रेयस कप्तान को यूरोप की फेलोशिप

मित्र परिवार ने किया अभिनंदन

अमरावती/दि.23 – संगाबा अमरावती विवि के एमबीए विभाग के निवृत्त एचओडी डॉ. संजय कप्तान व दिपलक्ष्मी कप्तान के पुत्र डॉ. श्रेयस संजय कप्तान को यूरोप स्थित, यूरोपियन कमीशन विज्ञान क्षेत्र की सर्वोच्च संस्था ने ‘मेरी क्यूरी एक्शन अवार्ड’ प्रतिष्ठा की फेलोशिप प्रदान की है. यह फेलोशिप 2 वर्ष के लिए है. युरोपियन देशो में, खासतौर पर यूरोपियन यूनियन से जुडे देशों में कार्यरत विज्ञान संशोधकों को प्रदान की जाती है. जो संशोधक उच्च कोटी का अध्ययन कर रहे है वह जिन्हें अंर्तराष्ट्रीय दर्जा का संशोधन करने की पात्रता प्राप्त है, ऐसे संशोधकों को 2 लाख यूरो रकम की फेलोशिप 2 वर्ष की समयावधि के लिए प्रदान की जाती है.
डॉ. श्रेयस कप्तान को उनके ‘अल्जाइमर व स्किजोफ्रेनिया’ इस बीमारी का अध्ययन हेतु ‘मॉलिक्यूलर बेसिस ऑफ इंटेलिजेन्स’ इस विषय पर किये हुए विशेष अध्ययन के लिए यह फेलोशिप प्रदान की गई. इसके साथ ही यूनिवर्सिटी ऑफ हेलसिंकी फिनलैंड स्थित विश्वविद्यलय ने डॉ. श्रेयस कप्तान को विशेष संशोधन पुरस्कार प्रदान कर गौरवान्वित किया है. वे पुणे विवि की संस्था आईबीबी के पूर्व छात्र है. उन्होंने जर्मनी की मैक्स प्लैंक संशोधन संस्था में विद्यावाचस्पि पदवी प्राप्त की है. वर्तमान में डॉ. श्रेयस कप्तान फिनलैंड स्थित ‘यूनिवर्सिटी ऑफ हेलसिंकी के मॉलिक्यूलर’ के बायोलॉजी विभाग में वरिष्ठ संशोधक के तौर पर कार्यरत है. इस सफलता के प्रति उनका सर्वत्र अभिनंदन हो रहा है.

Related Articles

Back to top button