अमरावती

भीषण दुर्घटना में महिला एपीआई गंभीर रुप से घायल

बियाणी चौक पर टिप्पर ने मोपेड को कूचला

* महिला पुलिस अधिकारी की हालत गंभीर
* सीपी समेत आला अफसर घटनास्थल पहुंचे
अमरावती/दि.6– शहर के राजापेठ पुलिस स्टेशन में सहायक महिला पुलिस निरीक्षक प्रियंका विवेक कोटावार (36) को रविवार की सुबह विद्यापीठ रोड स्थित आशा कॉलोनी निवासस्थान से ड्यूटी के लिए मोपेड पर जाते समय फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र के बियाणी चौक पर तेज रफ्तार से आ रहे टिप्पर चालक ने अपनी गाडी लापरवाही से चलाते हुए उडा दिया. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि मोपेड सामने के चक्के में आने से चकनाचूर हो गई और महिला पुलिस अधिकारी का बाया पैर टिप्पर की चपेट में आने से एपीआई कोटावार का पैर कट गया. गंभीर रुप से घायल इस महिला अधिकारी को तत्काल निजी अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने तत्काल इस महिला का ऑपरेशन कर उसका वह पैर जांघ के पास से काट डाला. समय पर उपचार होने से प्रियंका की जान बच गई. वहीं दूसरी तरफ फ्रेजरपुरा पुलिस ने संबंधित टिप्पर चालक को गिरफ्तार कर लिया. इस दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी समेत अन्य अधिकारी भी घटनास्थल पहुंच गए.
जानकारी के मुताबिक राजापेठ पुलिस स्टेशन में कार्यरत सहायक महिला पुलिस निरीक्षक प्रियंका कोटावार विद्यापीठ रोड पर आशा कॉलोनी में रहती है. वह पिछले 3 साल से वह राजापेठ थाने में है. इस महिला पुलिस अधिकारी को एक छोटी बेटी और एक बेटा है. हर दिन की तरह वह सुबह 10 बजे ड्यूटी पर जाने के लिए एमएच-27/बीएन-4714 क्रमांक की मोपेड पर अपने घर से रवाना हुई. लेकिन बियाणी चौक पर सडक पार करते समय तेज रफ्तार से आ रहे एमएच-27/एक्स-8871 क्रमांक के ट्रक के चालक ने अपनी गाडी लापरवाही से चलाते हुए प्रियंका कोटावार की मोपेड को उड दिया. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि मोपेड टिप्पर की चपेट में आने क बाद महिला पुलिस अधिकारी का बाया पैर पूरी तरह कूचल गया और पैर का पंजा टूटकर अलग हो गया. साथ ही प्रियंका काफी दूरी तक टिप्पर के साथ घसिटती चली गई. इस दर्दनाक दुर्घटना के बाद नागरिकों की भारी भीड घटनास्थल पर जमा हो गई. नागरिकों ने आरोपी चालक वडरपुरा निवासी प्रतापसिंह कुशवाह (53) को पकडकर पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपी के खिलाफ फेरपुरा पुलिस ने धारा 279, 337, 338 समेत आरडब्ल्यू 184 मोटार वाहन कानून के तहत मामला दर्ज किया है. दुर्घटना के बाद फ्रेजरपुरा पुलिस का दल तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गया. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पहुंच गए. गंभीर रुप से घायल प्रियंका कोटावार को नागरिकों की सहायता से शहर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने तत्काल उसका ऑपरेशन कर बाया पैर जांघ से काटकर उसकी जान बचाई.

* ऑपरेशन होने तक सीपी अस्पताल में रहे
पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी इस भीषण दुर्घटना स्थल का जायजा करने के बाद तत्काल गर्ल्स हाईस्कूल चौक स्थित लाहोटी अस्पताल पहुंच गए. जख्मी महिला पुलिस अधिकारी के परिवार के सदस्य पहुंचने के बाद डॉ. लाहोटी से चर्चा कर प्रियंका के पैरों का ऑपरेशन किया गया. ुपुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने प्रियंका के परिवार के सदस्यों को धांडस बंधाया. ऑपरेशन पूर्ण होने तक सीपी रेड्डी अस्पताल में ही डटे रहे. दुर्घटना के बाद गंभीर रुप से घायल प्रियंका का खून काफी बहने से और हालत काफी नाजूक रहने के कारण ऑपरेशन करते समय कोटावार को चार बोतल खून और 2 यूनिट प्लाज्मा दिया गया. मामले की जांच फ्रेजरपुरा पुलिस आगे कर रही है.

Related Articles

Back to top button