अमरावती

महिला सफाई कर्मी को काम पर से हटाया

सत्याग्रह किसान संगठन ने जिलाधिकारी को दिया निवेदन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.12 – नियोजन भवन में साफ-सफाई का काम करनेवाली एक महिला कर्मी को अचानक हटाकर अन्याय किया गया है. इस अन्याय को दूर करने की मांग को लेकर आज सत्याग्रह किसान संगठन की ओर से जिलाधिकारी को निवेदन दिया गया.
निवेदन में बताया गया कि, बीते तीन वर्षों से शांता खंडेराव नियोजन भवन में साफ-सफाई का काम करती थी. कोरोना दौर में भी उन्होने अपना काम इमानदारी से किया, लेकिन बीते 1 जनवरी से ठेकेदारी पध्दति को बंद किये जाने के बाद दो महिलाओं को काम पर बरकरार रखते हुए शांता खंडेराव को काम पर से हटा दिया. शांता खंडेराव को न्याय दिलाने की मांग की गई है. अन्यथा तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है.
निवेदन सौंपते समय सुनिता गवली, पुष्पा मसरे, काजल शर्मा, ज्योती चव्हाण, इंदिरा मोरे, आशा दलवी, उज्वला, वर्षा कुमरे, किरण बोरकर, अज्जु दानखेडे, जीजाबाई खडसे, वंदना इंगले, पुष्पा सिरसाट, कलाबाई पतोटे, रेणुका इंगले, देविका कांबले, निलेश गवली, अजय सिरसाट मौजूद थे.

Back to top button