अकोला/दि.26– एक महिला स्वास्थ्य अधिकारी ने गत रोज अकोट फैल पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी कि, रविवार की रात जब वह अकोट फैल परिसर के अपने घर की ओर वापिस आ रही थी, तो अज्ञात व्यक्ति ने उसका रास्ता रोककर उसके पास से 6 हजार रुपए की नगद रकम तथा मोबाइल फोन व अन्य साहित्य छिन लिए. इस शिकायत के आधार पर अकोट फैल पुलिस सहित स्थानीय अपराध शाखा के दल ने जांच करनी शुरु की. तो जांच के दौरान पता चला कि, उक्त महिला वैद्यकीय अधिकारी ने पुलिस की दिशाभूल करते हुए राहजनी को लेकर झूठी शिकायत दर्ज कराई थी. जबकि उसके साथ कोई राहजनी नहीं हुई थी और नगद रकम सहित उसका मोबाइल व अन्य साहित्य उसके ही पास है. ऐसे में अब पुलिस द्बारा उक्त महिला वैद्यकीय अधिकारी से पूछताछ की जा रही है.