अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

इर्विन में महिला डॉक्टर के साथ छेडछाड

सहयोगी डॉक्टर पर कार्रवाई को लेकर प्रशासन की टालमटोल

* महिला डॉक्टर की शिकायत पर डॉ. नावेद पटेल पर मामला दर्ज
अमरावती/दि. 19 – जिला अस्पताल के आईसीयू में नाईट ड्यूटी पर रही महिला डॉक्टर का विनयभंग करने की घटना उजागर हुई है. इस प्रकरण में अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कोई भी कार्रवाई न किए जाने से डॉक्टर महिला ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने शिकायत के आधार पर डॉ. नावेद पटेल शौकत पटेल (34) के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक संबंधित डॉक्टर महिला 3 जुलाई को जिला अस्पताल के आईसीयू में नाईट ड्यूटी पर थी. आपातकालिन कक्ष में डॉ. नावेद भी नाईट ड्यूटी पर था. रात को ड्यूटी करने के बाद तडके 4 बजे के दौरान महिला डॉक्टर अपने सहयोगी महिला के साथ आईसीयू में एक बेड पर सो रही थी. तब नावेद आईसीयू कक्ष में पहुंचा और नींद में सो रही महिला डॉक्टर के शरीर पर हाथ घुमाया. इस कारण संबंधित महिला डॉक्टर नींद से जाग गई. उसने डॉ. नावेद पटेल को आडेहाथों लेते हुए फटकार लगाई. पश्चात अस्पताल की विशाखा समिति व जिला वैद्यकीय अधीक्षक के पास शिकायत दर्ज की. लेकिन 10 से 15 दिन बितने के बावजूद संबंधित अधिकारियों द्वारा कोई भी कार्रवाई न किए जाने से डॉक्टर महिला ने मंगलवार 16 जुलाई को कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवाई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज किया. इस संदर्भ में सीएस डॉ. दिलीप सौंदले से संपर्क करने पर उन्होंने बाहरगांव रहने की जानकारी दी.

* प्रकरण मेरे पास नहीं
संबंधित प्रकरण जिला शल्य चिकित्सक के पास है. इस कारण मै इसमें कुछ कह नहीं सकता. जिला शल्य चिकित्सक ही कुछ बता सकेंगे.
– डॉ. नरेंद्र सोलंके, निवासी वैद्यकीय अधिकारी.

Related Articles

Back to top button