अमरावती

महिला डॉक्टरों ने मेकअप के लिए उपयोग किए जानेवाले गुर सीखे

वुमन डॉक्टर्स विंग द्बारा सेल्फ मेकअप वर्कशॉप का आयोजन

अमरावती/ दि. 7– वुमन डॉक्टर्स विंग आईएमए अमरावती द्बारा विगत 3 फरवरी को अरोमा महिला ब्यूटी पार्लर और प्रशिक्षण संस्थान में सदस्यों के लिए सेल्फ मेकअप वर्कशॉप का आयोजन किया गया. संस्थान की निदेशक श्रीमती स्वाती अदगुलवार ने श्रृंगार की तकनीकी का बखूबी प्रदर्शन किया. कार्यशाला में भाग लेनेवाले सभी डॉक्टर्स ने मेकअप की मूल बातें और उपयोग की जानेवाली विभिन्न तकनीकों और उत्पादों के बारे में सीखा. अपने पेशे में व्यस्तता के कारण महिला डॉक्टर्स इच्छा होते भी कई कार्यक्रम में श्रृंगार करके नहीं जा पाती. इस बात को समझते हुए यह वर्कशॉप आयोजित की गई, जिसमें कम समय में उचित श्रृंगार की कई तकनीक सिखाई गई. कार्यशाला की परियोजना निदेशक डॉ. अश्विनी पुंडकर और डॉ. मृण्मयी बोबडे ने बहुत उत्तम तरीके से कार्यशाला का प्रबंध किया. कार्यक्रम में वुमन डॉक्टर्स विंग की चेयरपर्सन डॉ. आशा हरवानी, सचिव डॉ. शर्मिष्ठा बेले, वाईस चेअरपर्सन डॉ. आभार लाहोटी, डॉ. उषा गजभिये, एक्जियूटिव मेंबर डॉ. उषा खरैया सहित मेंबर डॉक्टर्स ने अपनी उपस्थिति दर्शाई.

 

Related Articles

Back to top button