अमरावती/दि.25 – विगत डेढ महिने से राज्य में शुरू राज्य परिवहन कर्मचारियों की हड़ताल के दौरान कल स्थानीय विभागीय नियंत्रक कार्यालय में आंदोलन मंडप में एक महिला कर्मचारी की तबियत खराब हो गई. यह बात पता चलते ही अन्य हड़ताल करनेवाले कर्मचारियों ने उन्हे तत्काल पीडीएमसी में भर्ती किया. उन पर विशेष उपचार किया जा रहा है. ऐसी जानकारी हड़ताल करनेवाले कर्मचारियों ने दी है.
जानकारी के अनुसार आंदोलन मंडप में गुरूवार को एक वाहक का अचानक निधन हो गया. उस प्रित्यर्थ श्रध्दांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया था तथा पांच लोगों का शिष्टमडल विभागीय नियंत्रको से चर्चा करने के लिए आया था. इस दौरान आंदोलन मंडप में मनीषा कावरे नाम की महिला की अचानक तबियत खराब हो गई. जिसके कारण उपस्थित कर्मचारियों में भय का वातावरण फैल गया. महिला कर्मचारी को पुलिस वाहन में बिठाकर अन्य महिला कर्मचारियों के साथ पीडीएमसी अस्पताल में भर्ती किया गया.
गुरूवार को जिले के वरूड डेपो मेें कार्यरत वाहक वीरेन्द्र हिवसे को हार्ट अटैक आकर उसकी मृत्यु हो गई. वह अमरावती के निवासी थे. उनका विगत गुरूवार को राज्य परिवहन विभाग ने वरूड में तबादला किया था. उनका शुक्रवार को जिला सामान्य हॉस्पिटल के मर्च्यूरी में पोस्टमार्टम किया गया व इस संदर्भ में राज्य परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को निवेदन दिया गया. उसके बाद वीरेन्द्र हिवसे का अंतिम संस्कार हिन्दू श्मशान भूमि में किया गया.