अमरावतीमहाराष्ट्र

उदखेड में महिला किसान की आत्महत्या

मोर्शी /दि.24– जिले के मोर्शी तहसील के उदखेड ग्राम में 45 वर्षीय अल्पभूधारक महिला किसान ने कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. यह घटना 22 फरवरी को उजागर हुई. मृतक महिला का नाम शशिकला श्रीकृष्ण वानखडे है.
जानकारी के मुताबिक इस महिला किसान के पति श्रीकृष्ण वानखडे के पास डेढ एकड खेती है. हर वर्ष के मुताबिक उन्होंने बुआई के लिए और खाद के लिए खानापुर के बैंक ऑफ महाराष्ट्र शाखा से और अन्य किसी से निजी कर्ज लिया था. लेकिन कपास की फसल न आने से और उत्पादन न होने के कारण कर्ज की किश्त बकाया हो गई थी. पति पर रहा कर्ज का बोझ और परिवार के पालन पोषण की चिंता में 14 फरवरी की रात 9.30 बजे घर में परिवार का कोई सदस्य न रहते शशिकला ने जहर गटक लिया. उसे तत्काल अमरावती जिला अस्पताल लाया गया. जहां उपचार के दौरान 22 फरवरी को उसकी मृत्यु हो गई. उदखेड ग्राम में शोकाकुल वातावरण में उनका अंतिम संस्कार किया गया.

Back to top button