अमरावतीमहाराष्ट्र

महिला कनिष्ठ सहायक रिश्वत लेती धरी गई

भातकुली पंचायत समिति के जिला परिषद प्राथमिक शिक्षा विभाग में है कार्यरत

अमरावती/दि.31– भातकुली पंचायत समिति के जिला परिषद प्राथमिक शिक्षा विभाग में कनिष्ठ सहायक के रुप में कार्यरत 40 वर्षीय महिला कर्मचारी को आज सुबह एसीबी के दल ने 2 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड लिया.
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता सेवानिवृत्त कर्मचारी है. उसके भातकुली पंचायत समिति के जिला परिषद प्राथमिक शिक्षण विभाग से गट बीमा योजना के पैसे निकालने संबंधी प्रस्ताव की नोटशिट तैयार कर वरिष्ठों के पास मंजूरी के लिए भेजने के लिए संबंधित महिला कनिष्ठ सहायक ने 2 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. शिकायतकर्ता ने रिश्वत देना मंजूर कर मामले की शिकायत एसीबी कार्यालय पहुंचकर दर्ज करवाई. रिश्वत की रकम आज सुबह देना तय हुआ था. इसके मुताबिक एसीबी की महिला निरिक्षक विजया पंधरे, केतन मांजरे, जवान जनबंधू, थोरात और वैभव के दल ने आज सुबह 11 बजे के दौरान भातकुली पंचायत समिति के जिला परिषद प्राथमिक शिक्षण विभाग में जाल बिछाया. परिसर के तायडे की चाय कैन्टींग पर संबंधित महिला कनिष्ठ सहायक को शिकायतकर्ता से 2 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड लिया गया. इस घटना से जि. प. शिक्षण विभाग में खलबली मच गई है.

Related Articles

Back to top button