चुनावी प्रशिक्षण के दौरान महिला अधिकारी से छेडछाड
गाडगे नगर पुलिस ने किया अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज
अमरावती/दि. 16 – विधानसभा चुनाव की पृष्ठभूमि पर चुनाव ड्यूटी पर रहनेवाले अधिकारी और कर्मचारियों का हाल ही में 12 और 13 नवंबर को चुनावी प्रशिक्षण संपन्न हुआ. बडनेरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात रहनेवाले कर्मचारियों का विदर्भ महाविद्यालय के केशवराव भोसले सभागृह में प्रशिक्षण था. इस दौरान एक महिला अधिकारी शौचालय में गई तब उसके साथ किसी अज्ञात ने छेडछाड की. इस प्रकरण में संबंधित महिला अधिकारी द्वारा दर्ज की गई शिकायत के आधार पर गाडगे नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.
जानकारी के मुताबिक संबंधित महिला अधिकारी 13 नवंबर को विदर्भ महाविद्यालय के केशवराव भोसले सभागृह में आयोजित चुनावी प्रशिक्षण में शामिल हुई थी. यह महिला अधिकारी प्रशिक्षण के दौरान बाथरुम करने के लिए गई और वहां से जब बाहर निकल रही थी तब किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके साथ छेडछाड करने का प्रयास किया. भयभीत हुई इस महिला अधिकारी ने चिखना शुरु किया तब संबंधित व्यक्ति वहां से भाग गया. शिकायत के आधार पर गाडगे नगर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा 74, 75 और 78 के तहत मामला दर्ज किया है.