अमरावती/दि.9 – महिला दिन पर महिला पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों का मनोबल बढाने के लिए पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह ने शहर आयुक्तालय क्षेत्र के सभी पुलिस थाने की कमान महिला पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को सौंपी. थानेदारों को कुर्सी पर बैठकर दिनभर की शिकायतों समेत विविध काम महिला अधिकारी व कर्मचारियों ने उचित तरीके से निभाये.
पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह के आदेशानुसार कल सोमवार को सभी पुलिस थाने में महिला थानेदारों ने कमाल संभाली. इसमें महिला नायक पुलिस सिपाही रंजना इंगले को सहायक पुलिस आयुक्त का अस्थायी चार्ज दिया गया. पूर्व व पश्चिम जोन के पुलिस निरीक्षक पद की कमान पुलिस हवालदार रुपमती पवार व पुलिस नायक सिपाही जयमाला इंगले ने संभाली. फे्रजरपुरा थाने में एएसआई लता ठाकरे, गाडगे नगर की पीआई रेखा लोंढे, भातकुली की सहायक हवालदार सुवर्णा टेकाडे, नागपुरी गेट ज्योती बलेगावे, नांदगांव पेठ के एपीआई कविता पाटील, खोलापुरी गेट एपीआई सोनु झामरे, वलगांव की महिला हवालदार ज्योती सोलंके, बडनेरा की एपीआई शुभांगी गुल्हाने, कोतवाली की पीएसआई भारती इंगोले, राजापेठ के पीएसआई शितल निमजे और सायबर थाने की थानेदार की कमाल सीमा दातालकर ने संभाली. इन महिला अधिकारी व कर्मचारियों ने कल सोमवार को दिनभर थानेदार का कर्तव्य निभाया.