महिला पर बलात्कार और 10 लाख रुपए का चुना लगाया
एक महिला समेत 4 आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज
अमरावती/ दि.25-एक युवती ने गाडगे नगर पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि, आरोपी सूरज सुनील भजगवरे ने युवती को शहर के एक प्रसिध्द होटल में ले जाकर बलात्कार किया. इतना ही नहीं तो प्लाट खरीदी के नाम पर महिला से 10 लाख रुपए भी ले लिये. परंतु काम निकल जाने के बाद युवती को धोखा देते हुए आरोपी ने रुपए देने से इंकार कर फोन भी उठाना बंद कर दिया. इस काम में अन्य आरोपी सुनील कैथवास, राज गडलिंग और एक महिला ने भी सहयोग दिया. इस शिकायत पर गाडगे नगर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.
सूरज सुनील भजगवरे (25, माताफैल पुरानी बस्ती, बडनेरा), सुनील कैथवास (35, माताफैल पुरानी बस्ती, बडनेरा) राज गडलिंग (25, बडनेरा) व एक महिला के खिलाफ गाडगे नगर पुलिस ने दफा 376, 406, 109, 34 के तहत अपराध दर्ज किया है. पीडित महिला ने गाडगे नगर पुलिस थाने में दी शिकायत के अनुसार पीडित युवती का दोस्त आरोपी सूरज भजगवरे ने युवती से खरीदी करने के लिए 10 लाख रुपए की मांग की थी. इसपर युवती ने आरोपी को 10 लाख रुपए नगद दिये है. यह रकम 10 जनवरी को वापस करने को कहा. इसपर शिकायतकर्ता को 9 जनवरी के दिन बडनेरा के एक बडी होटल में ले गया और युवती के इच्छा के खिलाफ उसपर बलात्कार किया. दूसरे दिन सुबह महिला को छोड दिया और रुपए बाद में रुम पर लाकर देने का कहा. लेकिन कुछ देर बाद रेलवे स्टेशन पर रुपए लाकर देने का कहकर बैग में रुपए होने की बात कही, मगर बैग में रुपए नहीं देखने दिया. आरोपी सुनील कैथवास ने शिकायतकर्ता के बैेग से रुपए निकाल लिये. रेले स्टेशन के बाहर आने के बाद शिकायतकर्ता महिला ने बैग देखा, उसमें रुपए नहीं थे. पीडित महिला ने बार बार आरोपी सूरज भजगवरे को फोन किया. कल लाकर देता हूं कहकर 11 जनवरी को आरोपी राज गडलिंग से मोबाइल पर बात कराकर रुपए लाकर देने की बात कही. आरोपी सूरज ने हिंगणघाट तक आने की बात बताई और रुपए साथ में होने की बात बताई. महिला को झूठ बोला कि, उसका एक्सीडेंट हो गया और 13 जनवरी को उसकी मां के साथ फोन पर बोलने को कहा. आरोपी सूरज ने उसकी मां को भी झूठ बोलने लगाया. कुछ देर बाद आरोपी सूरज ने कहा कि, तेरे कायके रुपए है, ऐसा कहकर फोन बंद कर दिया. तब से उसके साथ संपर्क नहीं हुआ. इस शिकायत पर पुलिस ने चारों आरोपियों पर अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.