मनोज नागापुरे हत्याकांड में रिश्तेदार महिला गिरफ्तार
धामणगांव रेलवे/दि. 1 – तलेगांव दशासर निवासी मनोज नागापुरे नामक व्यक्ति के हत्याकांड में उसकी 34 वर्षीय रिश्तेदार महिला को पुलिस ने शुक्रवार 31 जनवरी को गिरफ्तार किया है. इस महिला के प्रेमी को पुलिस ने गुरुवार को ही गिरफ्तार कर लिया था. उसके साथ इस महिला की हत्याकांड में साजिश रचने का पता चलते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
जानकारी के मुताबिक मनोज नागापुरे हत्याकांड में पुलिस ने उमेश शिवा शिंदे (27) नामक आरोपी को गिरफ्तार किया था. उसके मनोज नागापुरे की महिला रिश्तेदार के साथ अनैतिक संबंध है. इन संबंधो में मनोज नागापुरे रोडा रहने से उमेश ने उसे मौत के घाट उतार दिया, ऐसा जांच में सामने आया था. हत्या के बाद उमेश ने मनोज का शव महामार्ग पर फेंककर दुर्घटना का दिखावा करने का प्रयास किया था. मामले की पुलिस ने गहन जांच की. जांच में उमेश को इस प्रकरण में मनोज की रिश्तेदार महिला ने सहयोग किया रहने की बात सामने आई. हत्या के दो दिन पूर्व ही उमेश और इस महिला ने मनोज की हत्या करने की साजिश रची थी. वह मनोज की हत्या के लिए मौके की तलाश में था. 30 जनवरी की रात उमेश को यह मौका मिल गया और मनोज को उसने मौत के घाट उतार दिया.