महिला चोरनी चढी खोलापुरी गेट पुलिस के हत्थे
ज्वेलरी शॉप में हुई चोरी का पर्दाफाश
* 96 हजार रुपयों का माल के गहने भी बरामद
अमरावती/दि.6 – स्थानीय खोलापुरी गेट पुलिस ने ज्वेलरी शोरुम में हुई चोरी के एक मामले की जांच करते हुए बडनेरा परिसर में रहने वाली महिला चोरनी को गिरफ्तार करने के साथ ही उसके पास से 96 हजार रुपए मूल्य के चोरी के गहने भी बरामद किये. जिसके आधार पर खोलापुरी गेट पुलिस ने उक्त महिला चोरनी के खिलाफ भादंवि की धारा 380 व 457 के तहत दर्ज मामले में कार्रवाई करनी शुरु की.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक विगत 22 अप्रैल को खोलापुरी गेट पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी कि, कुंभारवाडा परिसर में रहने वाले सुरेशराव गुहे जब अपनी सोनारी की दुकान में अकेले थे और दुकान की उपरी मंजिल पर गहनों से भरा डिब्बा लाने हेतु गये थे, तो उस दौरान अपने चेहरे को नकाब से छिपाकर पहुंची महिला ने उनकी दुकान से 2 लाख 52 हजार रुपए के गहने चुरा लिये थे. इस शिकायत के आधार पर खोलापुरी गेट पुलिस स्टेशन के डीबी पथक ने मामले की जांच करनी शुरु की. जिसके चलते मुखबीरों से पता चला कि, यह चोरी करने वाली महिला पेशेवर अपराधिक है. जिसके चलते पुलिस के दल ने जुनी बस्ती बडनेरा के पटेल नगर में रहने वाली 39 वर्षीय महिला को इस मामले में गिरफ्तार किया. जिसने पुलिस हिरासत के दौरान अपने जुर्म की कबूली दी. साथ ही उस महिला के पास से 96 हजार रुपए मूल्य के सोने के आभूषण भी जब्त किये गये.
यह कार्रवाई शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे, राजापेठ विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त देवदत्त भंवर के मार्गदर्शन तथा खोलापुरी गेट पुलिस स्टेशन की वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक स्वाति पवार व एपीआई जीतेंद्र ठाकुर के नेतृत्व में पीएसआई मिनाक्षी बोचे, पोहेकां सुधीर प्रांजले, नापोकां नाजिमोद्दीन सय्यद, महेश वाघमारे के पथक ने की.