अमरावती

महिला यात्रियों की पर्स चुराने वाले महिला चोर की टोली पकडी

तलेगांव दशासर पुलिस की कार्रवाई

  • 66 हजार रुपयों का माल किया जब्त

अमरावती/दि.26 – तलेगांव दशासर पुलिस ने शुक्रवार को गांव के बस स्टैंड के पास महिला यात्रियों की चलती बस से पर्स उडाने वाली महिला चोर की टोली को पकडा. महिला चोरों के पास से 66 हजार रुपये के सोने के आभूषण जब्त किये गये.
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार धामणगांव तहसील के कावली गांव निवासी अंगणवाडी सहायक इंदू मानकर 25 दिसंबर की दोपहर में वलगांव जाने के लिए तलेगांव बस स्टॉप से बस में बैठी थी. यही पर से तीन संदिग्ध महिला भी इसी बस में सवार हुई, लेकिन संदिग्ध महिलाएं देवगांव में बस से उतर गई. इसके बाद जैसे ही देवगांव बस स्टॉप से बस वर्धा के लिए रवाना होने लगी तभी बस में सफर कर रही इंदू मानकर ने अपनी थैली को जांचा. उस थैली में सोने के जेवरात व नगद रकम की पर्स उसे दिखाई नहीं दी. पर्स में तकरीबन 66 हजार रुपए का माल था. जिसके बाद महिला ने तुरंत बस रुकवाकर वह देवगांव में उतर गई और तलेगांव पुलिस थाने में शिकायत देने पहुंची. पुलिस ने महिला की शिकायत दर्ज कर तुरंत देवगांव की दिशा में दल भेजा. इस पुलिस दल के साथ महिला भी साथ में थी. देवगांव बस स्टॉप पर पहुंचने के बाद पुलिस ने आटो रिक्शा चालकों से संदिग्ध महिलाओं की जानकारी ली. जिसपर तीनों महिलाएं बाभुलगांव की दिशा में जाने की खबर मिली. जिसके बाद पुलिस का दल बाभुलगांव पहूंची. यहां पर यह महिलाएं आटो से उतरकर बस में बैठने की खबर मिलते ही संबंधित बस को रोककर महिला चोरों को पकडकर थाने में लाया गया. तीनों संदिग्ध महिला चोरों से महिला पुलिस ने कडाई से पूछताछ की तो अपराध करने की बात कबूल की. वहीं बस यात्री महिला का चुराया माल निकालकर दिया. तलेगांव पुलिस ने महिला चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज किया. यह कार्रवाई थानेदार अशोक कांबले, जमादार महादेव पोकडे, प्रवीण पाटिल, पवन महाजन, प्रदीप म्हस्के, महिला सिपाही जाधव ने की.

Related Articles

Back to top button