अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मादा बाघ जिप्सी सामने, सहम गए पर्यटक

वैराट सफारी का रोमांच

* बाघ के दर्शन से दबे भय के साथ उत्साह भी
चिखलदरा/दि.10-चिखलदरा के वैराट गेट जंगल सफारी में इन दिनों कई प्रकार के जंगली जानवरों के दर्शन हो रहे है. लेकिन जंगल के राजा का दर्शन कभी कभार ही होता है. ऐसा ही एक दृश्य आज दोपहर की जंगल सफारी में हुआ. जब पर्यटक इधर उधर जानवरों की तलाश में थे, तभी एक मादा शेरनी सीधे जिप्सी के सामने आ कर दर्शन दे गई. जिससे पर्यटकों में दबे भय के साथ उत्साह देखा गया. विदित हो कि इस माह में करीब आठ से दस बार विभिन्न बाघों के दर्शन पर्यटकों को हो चुके है.

Back to top button