अमरावती/दि.17– आगामी लोकसभा चुनाव की पृष्ठभूमि पर जिले की अंतिम मतदाता सूची जिला चुनाव अधिकारी सौरभ कटियार ने घोषित की हैं. इसमें 23 लाख 99 हजार 197 में से 12 लाख 34 हजार 525 मतदाता पुरुष और 11 लाख 64 हजार 672 महिला मतदाता हैं. नामांकन दाखिल करने की अवधि के 8 दिन पूर्व तक मतदाता पंजीयन किया जा सकेगा, ऐसा जिला चुनाव विभाग ने कहा हैं. लेकिन यह नाम पूरक सूची में रहेगे.
जिले में वर्तमान स्थिति में 23 लाख 99 हजार 197 मतदाता हैं. इसमें पुरुष 12 लाख 34 हजार 525 और महिला मतदाता 11 लाख 64 हजार 672 हैं. इस तरह पुरुषो की तुलना में महिला मतदाता 69 हजार 853 से कम हैं.
* विधानसभानिहाय आंकडेवारी?
विधानसभा क्षेत्र पुरुष मतदाता महिला मतदाता
धामणगांव रेलवे 155806 150108
अमरावती 173470 165167
दर्यापुर 154160 143233
अचलपुर 143486 134951
बडनेरा 170303 164376
तिवसा 145414 136492
मेलघाट 147646 136097
मोर्शी 144240 134248
बढे मतदाता 1147 5511
* महिला मतदाताओं की संख्या बढी
लोकसभा चुनाव के लिए 23 जनवरी को अंतिम मतदाता सूची घोषित की गई. इसमें 23 लाख 99 हजार 197 मतदाता हैं. पिछले चुनाव की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या काफी बढी हैं.
– प्रवीण देशमुख, नायब तहसीलदार (चुनाव)