अमरावती/दि.12 – आगामी 22 अप्रैल को मुस्लिम समाजबंधुओं द्बारा रमजान ईद का पर्व मनाया जाना है. जिसमें अब करीब 10 दिन का समय शेष बचा है. ऐसे में ईद की खरीददारी के लिए स्थानीय बाजारों में अच्छी खासी भीडभाड बढने लगी है. विशेष उल्लेखनीय है कि, ईद के पर्व पर रंगबीरंगी फेनी और सेवई का बडे पैमाने पर उपयोग होता है. जिसके चलते बाजार में जगह-जगह पर फेनी व सेवई की दुकानें सज गई है. जहां पर तिरंगा फेनी, डबल फेनी व लाल फेनी की मांग सबसे अधिक है.
बता दें कि, प्रतिवर्ष अमरावती शहर में करीब 14-15 स्थानों पर फेनी व सेवई की दुकानें लगाई जाती है और फेनी यह केवल रमजान माह के दौरान ही मिलती है. ऐसे में शुद्ध वनस्पती डालडा व मैदे के जरिए बनने वाली स्वादिष्ट फेनी की रमजान माह के दौरान ईद के लिए अच्छी खासी मांग रहती है और सभी आयु वर्ग के लोग फेनी का बडे शौक से स्वाद लेते है. विशेष उल्लेखनीय है कि, कोविड एवं लॉकडाउन के चलते रमजान ईद के पर्व पर भी सन्नाटे का साया था. वहीं कोविड का खतरा टल जाने की वजह से बाजार में माहे रमजान और रमजान ईद के पर्व को लेकर अच्छा खासा उत्साह देखा जा रहा है. जिसके चलते बाजार में पहले की तरह रौंनक लौट आयी है.
* सेवई व फेनी के दाम (रुपए/प्रतिकिलो)
तिरंगा फेनी 250
पंजाबी गोल्डन 200
महिन लच्छा 160
डबल फ्राय 200
तंदुर भुना 200