फर्नो के बर्गर, पिज्जा, चिकन 65 हिट
इन्स्टाग्राम स्टार अजहर बिल्डर की पेशकश

* लज्जत कैटरर्स के समोसे भी बने सभी की पसंद
अमरावती/ दि. 22 – वलगांव रोड पर असोरिया पेट्रोल पंप के सामने स्थित फर्नो बेकरी के रमजान स्पेशल आइटम्स ने धूम मचा रखी है. शाम पडते ही यहां लजीज व्यंजनों के लिए भीड उमड रही है. बडी बात है कि इन्स्टाग्राम स्टार अजहर बिल्डर रमजान में लोगों को केवल 25, 30, 60 और 100 रूपए मेें लजीज आज के दौर के व्यंजन उपलब्ध करवा रहे हैं. उसी प्रकार लज्जत केटरर्स के फराजोद्दीन के स्पेशल समोसे भी काफी पसंद किए जा रहे हैं.
अमरावती मंडल से बोलते हुए अजहर बिल्डर ने बताया कि पिज्जा और बर्गर स्टाइल के सभी के पसंदीदा व्यंजन वे बना रहे हैं. लोगों को अत्यंत कम रेंज में बेहतरीन टेस्ट और क्वालिटी दी जा रही है. उनके यहां इफ्तारी के वक्त पिज्जा, बर्गर, चिकन पिज्जा, चिकन पेटीस, हलीम पफ, चिकन 65 रोल, वेज बर्गर, चिकन बर्गर आदि अनेक आइटम उपलब्ध है. लोग पार्सल लिए जाने के लिए उमडते हैं. रोजाना सैकडों की संख्या में पास्रल ले जाए जा रहे हैं. अजहर बिल्डर बताते हैं कि माहे रमजान में उनका लोगों की सेवा का यह अपना तरीका है. सामान्य लोग भी उनके सींक कबाब, समोसे बडी मात्रा में पसंद कर रहे हैं.