अमरावतीमहाराष्ट्र

खाद चुराने वाले धरे गये, 5.68 लाख रुपए का माल जब्त

दत्तापुर पुलिस की कार्रवाई

अमरावती/दि.17– ट्रक से खाद की बैग चुराने वाले बदमाशों को दत्तापुर पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके पास से 5 लाख 68 हजार रुपए का माल जब्त किया है. पकडे गये आरोपियों के नाम धामणगांव रेल्वे निवासी मोरेश्वर लक्ष्मणराव भिलावी (41) और आशीष गजानन बनकर (28) है.
धामणगांव के मालधक्के पर खाद का माल आने के बाद 13 मार्च को दत्तापुर निवासी मयूर विजय गहनेवार ने वह माल ट्रक में भरा और जुना धामणगांव के बालाजी मंगल कार्यालय के पीछे ट्रक खडा रखा था. दूसरे दिन सुबह ट्रक का जायजा किया, तब उसमें से कोरोमंडल कंपनी की 50 खाद की बैग चोरी हुई दिखाई दी. इस कारण उन्होंने तत्काल दत्तापुर थाना पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की, तब शातीर चोर धामणगांव के ही रहने का पता चला. पुलिस ने उन्हें तत्काल कब्जे में लेकर पूछताछ की. लेकिन वे टालमटोल जवाब दे रहे थे, लेकिन बाद में उन्होंने घटना की कबूली दी. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर 5 लाख 68 हजार रुपए का माल जब्त कर लिया. यह कार्रवाई दत्तापुर के थानेदार गिरीश ताथोड के नेतृत्व में पुलिस जवान सागर कदम, नवनाथ खेडकर, अरुण पवार, पवन महाजन ने की.

Back to top button