अमरावती

विचारों का दीपोत्सव उत्साह से

एक दीप महापुरूषों के चरणों में

* अज्ञान के अंधेरे से बाहर निकलने का संदेश
अमरावती/ दि. 15 – आम्ही सावित्रीच्या लेकी फाउंडेशन द्बारा दिवाली पर स्वामी विवेकानंद थीम पार्क कठोरा नाका में विचारों का दीपोत्सव उत्साह से संपन्न हुआ. महापुरूषों के चरणोें में दीप अर्पित कर उनके विचारों को अपनाने का आवाहन किया गया. महात्मा ज्योतिबा फुले, डॉ. आंबेडकर और राजमाता जिजाउ के पुतले के पास भी दीप प्रज्वलित किया गया. इस समय वैचारिक वेशभूषा स्पर्धा रखी गई थी. विजेताओं को फुले, सावित्रीबाई फुले, राजमाता जिजाउ की जीवनी और बुक केस देकर सम्मानित किया गया. संचालन प्राजक्ता मेहरे ने किया.
कार्यक्रम में दया पांडे, प्रशांत डवरे, डॉ. राजकुमार लंगडे, डॉ. स्वाती टोंगले, सुनीता भेले, वैशाली जामोदकर, राजश्रीताई जढाले, मनोज भेले, छाया मिश्रा, सीमा जामोदकर, प्रमोद घाटोल, दादाराव अघम, नमनराव देशमुख, संतोष तायडे, अनिता खवले, वासुदेवराव चौधरी, छाया कथिलकर, स्मिता घाटोल, शुभांगी अटालकर, रेखा अकोलकर, टेंभरे, शैलेश अमृते, प्रा. डॉ. श्रीधर धाकुलकर, सुनीता तायडे, सुप्रीम देशमुख, प्रतिमा आठवले, प्रेमीला ससाने व नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button