अमरावती

फेस्टिवल ऑफ आइडियाज आज से 28 तक

पत्रकार परिषद में प्रा. दिनेश सुर्यवंशी ने दी जानकारी

* स्वामी विवेकानंद, भारतरत्न डॉ. एपीजे अब्दूल कलाम, युवा मंच का उपक्रम
अमरावती/दि.26 – स्वामी विवेकानंद, भारतरत्न डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम, युवा मंच द्वारा गणतंत्र दिवस 26 जनवरी से विज्ञान दिवस 28 फरवरी तक ’फेस्टिवल ऑफ आइडियाज’ का आयोजन किया गया है. इस उपक्रम में जिले के सभी वर्ग के लोगों के 150 से 200 शब्दों में उनकी जिले के विकास हेतु नवकल्पना का प्रस्ताव, डेमो, प्रोजेक्ट मांगा जायेगा. जिनमें से बेहतरीन नव कल्पनाओं को ’प्रा. दिनेश सूर्यवंशी ओइडिया चषक’ से नवाजते हुए लाखो के पुरस्कार वितरित किये जायेंगे साथ ही विजेताओं को औद्योगिक नगरी अथवा पर्यटन स्थल की हवाई यात्रा का लाभ दिया जायेगा, यह जानकारी प्रा. दिनेश सूर्यवंशी ने प्रेसवार्ता में दी.
जानकारी देते हुए प्रा. दिनेश सूर्यवंशी ने बताया कि, भारत ने ब्रिटन को पीछे छोड़ विश्व स्तर पर अर्थव्यवस्था में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. साल 2025 तक भारतीय अर्थव्यवस्था 5 ट्रिलियन की होगी, ऐसा विश्वास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व्यक्त कर रहे हैं, अमरावती राज्य में पहली तथा देश में तीसरी प्रदूषण विरहित सिटी बन चुकी है. आने वाले समय में देश के साथ जिले में औद्योगिक संरचना, औद्योगिक विकास की दृष्टि से विकास के नये आयाम स्थापित किये जा सकते हैं.
इसे देखते हुए स्वामी विवेकानंद, भारतरत्र डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम क्र्युवा मंच द्वारा ’जी-20’ का जश्न मनात हुए एक माह का फेस्टिवल ऑफ आइडियाज आयोजित किया जा रहा है. जिसकी शुरुआत 26 जनवरी गणतंत्र दिवस से होगी. इस अभियान में नव कल्पनाओं को आमंत्रित किया जायेगा. विशेष यह कि, नागरिकों का सहभाग बढ़े इसके लिए 11 फरवरी को विविध सरकारी, गैर सरकारी, व्यापारी, उद्योजकों की संगठनों के साथ बैठक भी ली जायेगी. आने वाले समय में अमरावती जिले में सेमी कंडक्टर पार्क का निर्माण हो जो प्रदूषण मुक्त होगा, यह भी प्रस्ताव रखा जायेगा.
इस अभियान में संपन्न जिला व रोजगार निर्मिती, पर्यावरण पूरक उद्योग हब, आर्थिक दृष्टि से संपन्नता व सक्षमता, कृषि, स्वास्थ, शिक्षा, महिला सक्षमीकरण, आदिवासी कल्याण जैसे विषयों पर अपने विचार रख सकते हैं. इन नव कल्पनाओं को विजयपर्व 262023 एट दी रेट जीमेल. कॉम अथवा 7887547960 इस वॉट्सएप नंबर पर भेज सकते हैं. यह उपक्रम विविध महाविद्यालयों में संपन्न होगा. जिसमें आकर्षक उपहार भी प्रदान किये जायेंगे. अधिक जानकारी के लिए 7887547960 इस नंबर पर संपर्क करने का आवाहन आयोजकों ने किया है.

Related Articles

Back to top button