पिंपलखुटा -/दि.31 स्थानीय श्री शंकर महाराज आश्रम में सद्गुरु माउली परमहंस श्री संत शंकर महाराज के 78वें प्रगट दिन महोत्सव पर हजारों भाविक भक्तों ने उपस्थिति दर्शायी. इस अवसर पर परमहंस श्री संत शंकरबाबा की भाविकों ने तुलादान कर स्वर्ण मुकूट अर्पित किया. सुबह गांव में स्वच्छता अभियान का आयोजन कर भव्य शोभायात्रा निकाली गई. इसी दौरान श्री संत बुधाजी महाराज ग्रामीण अस्पताल परिसर में जिला सामान्य अस्पताल अमरावती के सहकार्य से भव्य रक्तदान व रक्तगट जांच तथा नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया.
प्रकट दिन महोत्सव के अवसर पर सुबह 9 बजे उमेश महाराज जाधव ने काले का कीर्तन किया. उपस्थित भाविकों ने सद्गुरु माउली परमहंस संत श्री शंकरबाबा महाराज का पाध्यपूजन कर तुलादान व स्पर्ण मुकूट अर्पण किया तथा मान्यवरों का शाल व श्रीफल प्रदान कर सत्कार किया गया. इस अवसर पर जगतगुरु रामराजेश्वर महाराज, श्री संत राहुलबाबा महाराज, ऋषिकेश महाराज, श्री संत मुंगसाजी माउली, कवि डॉ. विठ्ठल वाघ, पूर्व शिक्षक विधायक श्रीकांत देशपांडे, पूर्व महापौर विलास इंगोले, पूर्व जिप सदस्य अभिजित बोके, संस्था उपाध्यक्ष तथा प्रगट दिन महोत्सव समिति के अध्यक्ष नदूं चव्हाण एड. विकासराव पांडकर, संतोष पोकले, रामदास दांगट, सुमंतराव देशमुख, एड. राजेश मिंडे, देवेंद्र वालेकर, दत्ता लगड, विजय देशमुख, श्री संत मायाबाई संस्थान आर्वी के अध्यक्ष कृष्णराव गिरीधर, श्री संत आडकोजी महाराज संस्थान वरखेड के अध्यक्ष अभिजित बोके, टाकरखेडा के डॉ. वसंतराव देशमुख, श्री संत लाहानुजी महाराज संस्था टाकरखेड के विश्वस्त रमेश जगताप.
अखिल भारती गुरुदेव सेवा मंडल गुरुकुंज मोझरी के महासचिव जनार्दन बोथे, आचार्य हरिभाउ वेरुलकर, जनसेवक जयस्वाल, माणिकदास बेलुरकर, डॉ. शशांक सुभेदार, सुभाष घुले, प्रा. गोयल, डॉ. मदन तिवारी, सचिनदेव महाराज, काकासाहब चव्हाण उपस्थित थे. प्रकट दिन महोत्सव का समापन मान्यवरों के भाषण, आरती राष्ट्रवंदना व महाप्रसाद वितरण के साथ किया गया. कार्यक्रम का संचालन भास्कर मोहोड, प्राचार्य रामेश्वर नागपुरे, सुहास ठाकरे, ए्. आर. डुमरे ने किया. श्री संत शंकर महाराज के प्रगट दिन महोत्सव पर हजारों की संख्या में भाविक भक्तों ने सहभाग लिया.